SBI SCO Recruitment 2022 Notification: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 4 मार्च 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 31 मार्च 2022 |
ऐसे करें अप्लाई -
आयु सीमा -
भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य सूचना अधिकारी और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. वहीं डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता -
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
SBI SCO Recruitment 2022: पदों का विवरण -
आवेदन शुल्क
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है . वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -