पश्चिम बंगाल में 19000 शिक्षकों की भर्ती होनी वाली है. स्कूल सर्विस कमीशन के मुताबिक सरकारी मदद से चल रहे माध्यमिक और उच्छ माध्यमिक स्कूलों में सहयक शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी.
स्कूलों में सबसे ज्यादा गणित विषयों की शिक्षकों की होनी है. उसके बाद बायोलॉजी, अंग्रेजी, बंगाली और केमेस्ट्री के लिए भर्तियां होगी. इसके अलावा सामान्य विषयों, वर्क एजुकेशन और फिजिकल एजुकेशन के लिए भी परीक्षाएं आयोजित होंगी.
फिलहाल शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है. आवेदकों को 19 फरवरी से 15 मार्त तक आवेदन करने के लिए कहा गया है.
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.westbengalssc.com/sscorg/wbssc/home/