scorecardresearch
 

10वीं में आएं हैं कम नम्बर तो खुद को ऐसे करें MOTIVATE

10वीं में कम मार्क्स आएं है तो क्या हुआ. आगे और भी काफी ऑप्शन.

Advertisement
X
10TH STUDENT
10TH STUDENT

3 जून 2017 को Central Board of Secondary Education(CBSE) का 10वी रिजल्ट आया. वहीं आकड़ों के मुताबिक ओवरऑल परसटेंज में सीधे 5 फीसदी की गिरावट आई हैं. या यूं कहें कि इस बार पिछले साल के मुताबिक बच्चों के मार्क्स कम आएं है.

Advertisement

आज के टिप्स उन बच्चों के लिए है. अगर मार्क्स आएं है कम तो ना लें टेंशन.
1. माना कि मार्क्स कम है और आप को भले ही आपके पसंदीदता स्ट्रीम ना मिल सकें.  तो आप उससे रिलेटिड कोर्स कर सकते हैं. 

CBSE CLASS 12 RESULT: अगर खा रहा हैं आपको रिजल्ट का खौफ, ऐसे करें हैंडल

2. अगर किसी खेल में मन लगता है तो उसे सीखें.

3. कम नम्बर के चलते खुद को डिमोटिवेट बिल्कुल ना करें.

10वीं बोर्ड में हो गए हैं पास, तो ऐसे करें सही Stream का चुनाव

4. आप चाहें तो वो कोर्स कर सकते हैं जो आप हमेशा से करना चाहते हैं. जैसे : फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी , म्यूजिक, एक्टिंग और डांसिंग.

5. भले ही10वीं में मार्क्स कम आएं हैं तो अब आगे की पढ़ाई पर फोकस करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement