सुपर-30 के स्टूडेंट्स अभिषेक गुप्ता इंजीनियरिंग की पढ़ाई टोक्यो यूनिवर्सिटी से करेंगे. सुपर-30 से चयनित इस स्टूडेंट को टोक्यो यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप दी जाएगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि अभिषेक का टोक्यो यूनिवर्सिटी से बुलावा पत्र आया है औरविश्वविद्यालय प्रबंधक द्वारा फोन भी किया गया है. अभिषेक टोक्यो यूनिवर्सिटी में पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा.
जापान में पढ़ाई करने का मौका मिलने से खुश अभिषेक का कहना है कि मैंने इतना बड़ा सपना नहीं देखा था, लेकिन आनंद सर के कारण आज मेरा चयन टोक्यो यूनिवर्सिटी में हो गया है.
उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले अभिषेक के पिता दिलीप कुमार गुप्ता गरीबी के कारण खुद मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाए थे. लेकिन अपने बेटे को इंजीनियर बनाने की तमन्ना उनके मन में जरूर थी.
टोक्यो यूनिवर्सिटी के इंडिया ऑपरेशन हेड हिरोशी योशिनो भी अभिषेक का चयन होने से खुश हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में सुपर-30 के और भी स्टूडेंट्स को यह मौका मिलेगा.
स्टूडेंट के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए आनंद ने कहा कि यह उसके के परिश्रम का परिणाम है. सुपर-30 तो केवल रास्ता दिखाता है, स्टूडेंट्स अपनी परिश्रम की बदौलत खुद मंजिल पाते हैं.
गौरतलब है कि सुपर 30 से अब तक 308 स्टटूडेंट्स आईआईटी की एंट्रेंस एग्जाम में कामयाब हो चुके हैं. यहां गरीब छात्रों के लिए भोजन और आवास की नि:शुल्क सुविधा है.