Supreme Court Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कुल 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां एक्स-कैड कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) पद के लिए निकाली गई हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर आवेदन दे सकते हैं. बता दें, आवेदन की आखिरी तारीख 14 मई है.
SC Recruitment 2022: पदों का विवरण
सुप्रीम कोर्ट में कुल 25 पदों पर भर्तियां होनी हैं. जिसमें अग्रेस से असम, बंगाली, तेलुगु, गुजराती, उर्दू, मराठी, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, पंजाबी के लिए दो-दो पद खाली हैं. इसके अलावा, अंग्रेजी से नेपाली भाषा में ट्रांसलेटर के लिए भी एक पद पर वैकेंसी है.
SC Recruitment 2022, Job Eligibility: जरूरी योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपके पास अंग्रेजी समेत संबंधित भाषा में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आपके पास संबधित भाषा में ट्रांसलेशन के काम में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. आपके पास कंप्यूटर ऑपरेशन की समझ होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
SC Recruitment 2022, Job Eligibility: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
जूनियर ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ भूतपूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के आश्रितों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में सामान्य छूट स्वीकार्य होगी. अगर बात आवेदन शुल्क की करें तो सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को ₹500 फीस देनी होगी. वहीं, एससी, एसटी, पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को ₹250 शुल्क देना होगा.
SC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?