scorecardresearch
 

SNAP 2015: रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी

सिम्‍बॉसिस नेशनल एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट (SNAP) 2015 का रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट snaptest.org पर जारी हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

सिम्‍बॉसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने सिम्‍बॉसिस नेशनल एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट (SNAP) 2015 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट snaptest.org पर ये नतीजे देख सकते हैं.

कैसे देखें नतीजे:
सबसे पहले SNAP टेस्‍ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.snaptest.org पर जाएं. वहां दिखाई दे रहे डाउनलोड स्‍कोर कार्ड के सेक्‍शन पर क्लिक करें. इसके बाद जो विंडो खुलेगी, उसमें अपना SNAP आईडी और पासवर्ड डालकर रिजल्ट देखें. इन संस्‍थानों में SNAP टेस्‍ट के जरिए एडमिशन लिए जाते हैं:

1. Symbiosis Centre for Information Technology

2. Symbiosis Centre for Management and Human Resources Development

3. Symbiosis Institute of Business Management, Bengaluru

4. Symbiosis Institute of Business Management, Hyderabad

5. Symbiosis Institute of Business Management, Pune

6. Symbiosis Institute of Computer Studies Research

7. Symbiosis Institute of Health Sciences

8. Symbiosis Institute of International Business

Advertisement

9. Symbiosis Institute of Management Studies

10. Symbiosis Institute of Media Communication, Bengaluru

11. Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune

12. Symbiosis Institute of Operation Management (Nashik)

13. Symbiosis Institute of Telecom Management

14. Symbiosis School of Banking and Finance

रिजल्‍ट देखने के लिए देखें .

Advertisement
Advertisement