scorecardresearch
 

No Exam: इस राज्य में बिना परीक्षा के प्रमोट किए गए कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र, पढ़ें पूरी जानकारी

No Exam: तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट (Promote) करने का फैसला किया है. इसे लेकर सरकार ने एक सर्कुलर भी जारी किया है.

Advertisement
X
Class 1 to 8 students to be promoted in Tamil Nadu
Class 1 to 8 students to be promoted in Tamil Nadu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना परीक्षा के प्रमोट किए गए कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र
  • तमिलनाडु में स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

Advertisement

तमिलनाडु राज्य शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि सरकार ने राज्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल अंतिम परीक्षा आयोजित किए बिना कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री Edappadi K. Palaniswami ने कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों, माता-पिता के अनुरोध और शिक्षाविदों की राय को ध्यान में रखते हुए उन्हें विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है.

क्या राज्य में फिर से खुल रहे हैं स्कूल?
राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि तमिलनाडु में स्कूल केवल तभी फिर से खुलेंगे जब लॉकडाउन हटाया जाएगा और राज्य में कोरोना की स्थिति में काफी हद तक सुधार होगा.

तमिलनाडु में स्कूलों को सीनियर कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिया गया था, क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक थीं. महामारी की दूसरी लहर के कारण फरवरी और मार्च में एक बार फिर स्कूल बंद कर दिए गए. फिलहाल, राज्य में ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ाई हो रही है. सरकार द्वारा अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने की कोई अंतिम तारीख नहीं घोषित की गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement