आईटी फर्म Tata Consultancy Services (TCS) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी और बेहद ही खुशी की खबर है. कंपनी अपने IPO के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मुश्त बोनस बांटेगी. इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी की वेबसाइट पर की गई है. TCS 55,000 युवाओं को देगी रोजगार
TCS announces Special Reward for Employees to mark 10th anniversary of IPO. Read More: http://t.co/CC0AhBpDq7 #TCSQ4
— TCS (@TCS_News) April 16, 2015
The total consideration for this Special Reward to employees will be Rs 2,628 crore. #TCSQ4
— TCS (@TCS_News) April 16, 2015
कंपनी ने बयान जारी करके कहा कि जो भी कर्मचारी कंपनी में एक साल से ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं उन्हें स्पेशल बोनस दिया जाएगा. कर्मचारी के बोनस की राशि उसके द्वारा कंपनी में बिताए गए वक्त के आधार पर तय की जाएगी. 1 साल से काम कर रहे कर्मचारी को एक हफ्ते की सैलरी बोनस में मिलेगी तो 10 साल से काम कर रहे कर्मचारी को 10 हफ्ते की. बोनस बांटने के लिए TCS 2628 करोड़ खर्चेगी.आपको बता दें कि टीसीएस के आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज 2004 में हुई थी. IPO के 10 साल पूरे होने की खुशी पर कंपनी ने बोनस बांटने का फैसला किया है.