scorecardresearch
 

Teacher Recruitment 2022: टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Teacher Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आइए जानते हैं शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन से जुड़ी डिटेल्स.

Advertisement
X
teacher recruitment 2022
teacher recruitment 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 77 पदों पर होनी है भर्ती
  • 11 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

Teacher Recruitment 2022: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 77 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट appsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 है.

Advertisement

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री के साथ बी.एड. होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर आवेदन करने के लिए एपीएसटी को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 से 1,51,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. आवेदन शुल्क और वेतनमान की पूरी जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट appsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement