scorecardresearch
 

Teacher Recruitment 2023: इस राज्य में 500 से ज्यादा शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, B.Ed. वाले फौरन करें आवेदन

Teacher Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश समेत कई विषयों के लिए शिक्षक भर्ती निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Shikshak Bharti 2023
Shikshak Bharti 2023

HPPSC Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का शानदार मौका है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ORA) के माध्यम से विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जो  13 नवंबर 2023 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 585 पदों को भरा जाएगा. ये पद हिमाचल प्रदेश में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट अनुबंध के आधार पर मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश और अन्य सहित विभिन्न विषयों के लिए उपलब्ध हैं.

Vacancy Details: लेक्चरर (स्कूल- न्यू) क्लास-III/सब्जेक्ट वाइज पद
अंग्रेजी: 63 पद
हिंदी: 117 पद
इतिहास: 115 पद
राजनीति विज्ञान: 102 पद
अर्थशास्त्र: 17 पद
गणित: 41 पद
फिजिक्स: 45 पद
केमिस्ट्री: 29 पद
बायोलॉजी: 09 पद
कॉमर्स: 47 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 585 पद

सब्जेक्ट वाइज एचपीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन-

HPPSC शिक्षक भर्ती 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से संबंधित विषयों में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. बी.एड (एजुकेशन) डिग्री या  M.Sc. (एजुकेशन) में दो साल की इंटीग्रेटेडेट डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों, तौर-तरीकों और बोलियों की नॉलेज होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से सबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

HPPSC Teacher Recruitment 2023 Notification

आवेदन शुल्क
सामान्य/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/स्वतंत्रता सेनानी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि राज्य की एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 100 रुपये शुल्क लागू है.

जानिए कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' अनुभाग पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें. 'नया पंजीकरण' लिंक के माध्यम से नए पोर्टल में अपना पंजीकरण करें. अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें. आपका फॉर्म होने के बाद आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में
चयन केवल लिखित परीक्षा/परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट/ऑफ़लाइन टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा जो एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा जिसमें 100 अंकों वाले 50 प्रश्न होंगे. परीक्षा में हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान के 30 अंक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों का सामान्य ज्ञान के पेपर के 30 अंक, हिंदी भाषा के पेपर के 20 अंक और अंग्रेजी पेपर के 20 अंक होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement