टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु में इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए वेकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 5 सितंबर तक कर सकते हैं. यहां कुल 139 पदों पर भर्तियां की जा रही है. आवेदक की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
एग्जाम फीस: सभी उम्मीदवार को एग्जाम फीस के तौर पर 600 रुपये का चालान बनवाना होगा. यह चालान एसबीआई या इंडियन ओवरसीज बैंक के किसी भी ब्रांच से बनावा सकते हैं. एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी को मात्र 300 रुपये देने होंगे.
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार चीफ एजुकेशनल ऑफिसर के ऑफिस से अप्लीकेशन फॉर्म और प्रोस्पेक्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. भरे हुए फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स अटैच कर चीफ एजुकेशनल ऑफिसर को भेजना होगा. सभी आवेदक लिफाफे पर अप्लाई कर रहे पद को साफ अक्षरों में जरूर लिखें. अप्लीकेशन फॉर्म तमिलनाडु के सभी 32 जिलों में मिलेगा.
अहम तिथियां: 20 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवेदक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं रिटेन टेस्ट 26 अक्टूबर को होगा.
पूरी जानकारीः