scorecardresearch
 

यूपी में मॉडल स्कूलों में 2051 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में खुलने वाले मॉडल स्कूलों में 2051 शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 17 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है.

Advertisement
X
School girls
School girls

उत्तर प्रदेश में खुलने वाले मॉडल स्कूलों में 2051 शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 17 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है.

योग्यता: शैक्षिक
1.किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंक सहित सम्बन्धित विषयों के साथ ग्रेजुएट-
a.टी0जी0टी0 (हिन्दी)
b.टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो सालों में अंग्रेजी विषय
c. टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - ग्रेजुएशन में निम्न में से कोई भी दो विषय:- इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल.
d.टी0जी0टी0 (गणित) - मैथ्स में ग्रेजुएशन और उसके साथ भौतिक विज्ञान और निम्न विषयों में कोई एक: रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स कम्प्यूटर साइंस
e.टी0जी0टी0 (विज्ञान)

2. बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष
3.कंप्यूटर का व्यवाहारिक ज्ञान

यूपी में 12वीं पास के लिए नौकरी


महत्वपूर्ण तारीखें
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तारीख: 17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की आखिरी तारीख: 06.04.2015
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 06.04.2015
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख:  07.04.2015

कैसे करें आवेदन:
1.आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा.
2.चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है.
3.आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा.
4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा.
5. बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी छह अप्रैल है.

यूपी में 3500 नौकरियों के लिए करें आवेदन

16 अप्रैल को इंटरव्यू के लिए पत्र जारी होंगे. मंडल स्तर पर कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 21 से 27 अप्रैल तक होगा. चयन सूची को फाइनल कर मुख्यालय भेजने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल तय की गई है.

एक मई को वेबसाइट पर चयनित शिक्षकों के नाम डाल दिए जाएंगे. पहले शिक्षकों का भर्ती कार्यक्रम 11 मार्च से शुरू होना था. लेकिन आरक्षण में पेंच फंसने की वजह से कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया.

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित किसी भी चयनित बैंक की शाखा में ई- चालान द्वारा या पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए जमा किया जा सकता है.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
            





Advertisement
Advertisement