तेंलगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा करेगी.
सरकार के मुताबिक ये नौकरियां सरकारी सेक्टर में मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाखों शिक्षक और इंजीनियर हर साल कॉलेज से निकल रहे हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बेहतर पॉलिसी की जरूरत है. राव ने ये बातें विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन के दौरान कही.
वहीं मुख्यमंत्री ने विधानमंडल में बोलते हुए वेमुला के आत्महत्या पर भी शोक जताया. मुख्यमंत्री पर राज्य के विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार रोहित वेमुला के केस पर कुछ भी बोल नहीं रही है.