scorecardresearch
 

Police Recruitment 2022: कांस्‍टेबल, सब-इंस्‍पेक्‍टर के 16 हजार पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Police Recruitment, Sarkari Naukri 2022: पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर विजिट कर आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता और अन्य डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. कुल 16,614 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है.

Advertisement
X
Police Recruitment 2022:
Police Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16,614 पदों पर की जानी है भर्ती
  • 02 मई से शुरू किए जाएंगे आवेदन

Police Recruitment, Sarkari Naukri 2022: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने तेलंगाना पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर (SI) तक के 16,614 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर विजिट कर आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता और अन्य डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 मई, 2022 से आयोजित की जाएगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 है.

Advertisement

रिक्तियों का विवरण:

  • - SCT PC सिविल और/या समकक्ष - 15644
  • - SCT SI सिविल और/या समकक्ष - 554
  • - SCT PC IT और CO/मैकेनिक/ ड्राइवर - 383
  • - SCT SI IT और CO/PTO/AFI FPB - 33

चयन प्रक्रिया में तीन राउंड की परीक्षा आयोजित होगी. प्रीलिम्‍स लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और अंतिम लिखित परीक्षा (FWE). अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य के स्थानीय हैं, उन्‍हें 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपये निर्धारित है. 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई डिग्री, केंद्रीय अधिनियम, राज्य के अनंतिम अधिनियम, या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान द्वारा प्राप्‍त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही SI पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए जबकि कांस्टेबल पद के लिए आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है. 

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement