TET Scam: साल 2019 -20 में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में डिस्क्वालिफाई हुए कुल 7800 फेल टीचर्स को पैसे लेकर पास किया गया. यह खुलासा पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने किया. पुणे साइबर पोलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि फेल हुए उम्मीदवारों को पैसे लेकर पास किया गया है.
TET 2019-20 पेपर 1 की परीक्षा में 1,88,688 उम्मीदवार और पेपर 2 के लिए 1,54,596 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें से लगभग 16 हजार टीचर्स पास किये गए थे. लेकिन TET परीक्षा में गड़बड़ की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सभी सर्टिफिकेट की जांच की और कुल 7,800 टीचर्स को फेल यानी अपात्र पाया. इसके बाद भी इन्हें क्वालिफाई घोषित किया गया था.
इस मामले की पूरी जानकारी पुणे पुलिस, महाराष्ट्र राज्य शिक्षण परिषद और राज्य सरकार को देने वाली है. साथ ही 2018 में हुए परीक्षा में भी बड़ी मात्रा में अपात्र परीक्षार्थियों से पैसे लिए जाने की जांच शुरू होने की बात कही गई है. इसकी जानकारी कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने दी है. अभी तक स्वास्थ्य भर्ती और TET परीक्षा में हुई धांधली प्रकरण में 5 मामलों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और भी लोगों की गिरफ्तारी इसमें हो सकती है.