अगर आप ब्रिटेन में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं तो ब्रिटिश काउंसिल आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है. ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए द ग्रेट ब्रिटेन स्कॉलरशिप -2017 की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप की राशि 10 लाख पाउंड होगी.
25 हजार डॉलर की 'पोर्न फ्री' स्कॉलरशिप देगी पोर्नहब
ब्रिटिश काउंसिल (दक्षिण भारत) के निदेशक मी-क्वी बरकर ने बताया कि कला, इंजीनियरिंग, लॉ और मैनेजमेंट के क्षेत्र में 198 स्कॉलशिप जारी किए जा रहे हैं. इसके तहत छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.
कुल मिलाकर इंजीनियरिंग, लॉ, आर्ट्स और डिजाइन एंड मैनेजमेंट में 29 अंडर-गेजुएट और 169 पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप दिए जाएंगे.
सपनों को पूरा करेगी HDFC स्कॉलरशिप
मी-क्वी ने कहा कि ब्रिटेन के छात्रों को वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अनुभव प्रदान करता है और इस समय यूनाइटेड किंगडम में 5 लाख विदेशी छात्रों पढ़ाई कर रहे हैं.