scorecardresearch
 

द इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड में 37 पद खाली

द इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने वैकेंसी निकाली हैं. आईआईएल के नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजर, ऑफिसर और एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर्स के पदों पर कुल 37 लोगों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

द इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने वैकेंसी निकाली हैं. आईआईएल के नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजर, ऑफिसर और एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर्स के पदों पर कुल 37 लोगों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2014 है.

मैनेजर (प्रोडक्‍शन और ब्‍लेडिंग एंड फिलिंग) लेवेल के दो और एग्‍जीक्‍यूटिव (प्रोडक्‍शन, क्‍वालिटी, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग) लेवल के 6 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा मैनेजमेंट और प्रोडक्‍शन समेत मार्केटिंग विभागों के लिए 29 अफसरों की नियुक्ति होगी.

Advertisement

योग्यता: इच्छुक आवेदक के पास संबंधित फील्ड में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया: छात्रों का चयन टेस्ट और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया: इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को www.indimmune.com साइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रिंट आउट कॉपी के साथ अटेस्‍डेट डॉक्‍यूमेंट्स अटैच कर निम्‍नलिखित पते पर भेजने होंगे:

पता: ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, गाचिबोली स्टेडियम के सामने, रक्षापुरम, गाचिबोली, हैदराबाद- 32

ध्‍यान रहे फॉर्म के लिफाफे पर किस पोस्ट के लिए एप्लाई कर रहे हैं लिखना न भूलें.

Advertisement
Advertisement