अमेरिका में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की तादाद इस साल 20-30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. यह बात अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने दिल्ली में हायर एजुकेशन पर आधारित एक प्रोग्राम में कही.
पिछले साल अमेरिका ने 1 लाख 30 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को अपने यहां पढ़ने का मौका दिया था. अमेरिकी राजदूत ने प्रोग्राम के दौरान यह बताया कि पिछले साल दूतावासों में वीजा आवेदकों की संख्या दोगुनी हो गई थी. आवेदन की सबसे ज्यादा तादाद मुंबई और हैदराबाद के शहरों से आए थे.
भारत के महत्व को समझाने के लिए पासपोर्ट टू इंडिया ने हाल ही में एक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. इसके साथ ही अमेरिकी राजदूत ने भारतीय और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया.