अपनी काबिलियत के बूते दुनिया में अमर हुए स्टीव जॉब्स ने 4 ऐसे सच बताए, जो आपको जिंदगी पर नए सिरे से विचार करने के लिए मजबूर कर सकते हैं.
पहला सच: आपको इस बात का पता लगाना ही होगा कि आप जिंदगी में चाहते क्या हैं? और यह काम के मामले में भी उतना ही सच है, जितना आपसे मोहब्बत करने वालों के मामले में. आराम से मत बैठिए.
दूसरा सच: आप कुछ खो सकते हैं, इस सोच के जाल में फंसना से बचना है, तो हमेशा यह बात ध्यान रखिए कि आप कभी न कभी मरने वाले हैं.
तीसरा सच: आपके पास वक्त कम है...इसलिए किसी भुलावे में मत फंसिए. दूसरे लोग क्या सोचते हैं, उसके नतीजों के साथ जीना कतई सही नहीं है.
चौथा सच: आप आगे देख रहे हैं, तो जिंदगी के बिंदुओं को जोड़कर नहीं देख सकते. ऐसा तभी कर पाएंगे, जब पीछे देखेंगे. आपको किसी न किसी चीज पर ऐतबार करना ही होगा - यह मन की बात, किस्मत, जिंदगी, कर्म या कुछ और भी हो सकता है.
सौजन्य: NEWSFLICKS