अच्छे राइटिंग स्किल्स से यूपीएससी के मेन्स में अच्छा स्कोर किया जा सकता है. खास बात ये है कि यूपीएससी कैंडिडेट से बहुत ही उन्नत भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती, बल्कि ऐसी भाषा की उम्मीद रहती है जो साफ और सीधे तरीके से अपनी बात रखती हो. जिसे समझने में सामने वाले को आसानी हो.
6 टिप्स जिसके जरिए बेहतर स्कोर कर सकते हैं:
1. अपने विचार लिखें
कई कैंडिडेट सिर्फ अखबार पढ़ने को ही काफी मानते हैं, लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़ें. एडिटोरियल पेज को पढ़ने के बाद किसी विषय पर अपनी राय को 100 शब्दों में लिखें और लेटर्स टू एडिटर में भेज दें.
2. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
पिछले साल के प्रश्न हल करने से न सिर्फ राइटिंग स्किल बेहतर होती है, बल्कि इससे एग्जाम के पैटर्न को लेकर भी जानकारी मिलती है.
3. ब्लॉग लिखना भी बेहतर उपाय
कुछ जानकारों का कहना है कि ब्लॉग लिखने से भी राइटिंग स्किल बेहतर हो सकता है. क्योंकि अपने ब्लॉग के आप खुद की एडिटर और पब्लिशर होते हैं. रीडर आपके लिखे पर कमेन्ट भी करते हैं.
4. खूब पढ़ें
यह तय बात है कि अच्छा लिखने के लिए काफी पढ़ना जरूरी है. ऐसे में आपको लगातार विभिन्न मुद्दों पर पढ़ने की जरूरत है.
5. वर्ड पॉवर बढ़ाएं
आप अपनी बात को तभी बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे जब आपके पास पर्याप्त शब्द हों. इसके लिए लगातार नए शब्दों को सीखें और उसे अपनाने की कोशिश करें.
6. अच्छी न्यूज साइट और ब्लॉग पढ़ें
अच्छा ब्लॉग या न्यूज साइट पढ़ना भी फायदेमंद हो सकता है. यह आपके सोचने के तरीके को बढ़ाता है. इन सभी तरीकों से आप अपने लिखने के स्किल में सुधार ला सकते हैं.