एग्जाम कोई भी हो, रिवीजन और प्रॉब्लम सॉल्विंग के अलावा और भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स, जिनका ध्यान रखेंगे तो एक भी नंबर नहीं कटेगा.
छोटे अंतराल पर ब्रेक लो
लगतार पढ़ेंगे तो कुछ याद नहीं रहेगा. इसलिए ब्रेक लेना आवश्यक है. हर घंटे 10 मिनट का ब्रेक लीजिए. फिर पढ़ने बैठिए.
Board Exam है नजदीक, ऐसे करें अपना टाइम मैनेज
शुरुआत कठिन विषय से करें
जब भी पढ़ाई की शुरुआत करें तो कठिन विषय से करें. जब दिमाग फ्रेश होता है तो आप भी जो भी पढ़ते हैं वो याद रहता है.
सिलेबस का रखें ध्यान
एक ही टॉपिक को ना पढ़ते जाएं. अब जितने दिन बचे और जितना आपका सिलेबस है, उसके हिसाब से एक टाइमटेबल तैयार करने पढ़ाई करें.
Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें
बैलेंस डाइट लें
एग्जाम से बिल्कुल पहले बाहर का खाने-पीने से बचें. घर का बना फ्रेश खाना, फल लें. ऐसा भोजन खाएं कि एनर्जी बनी रहे. खूब पानी पाएं.
नोट्स बनाएं
सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट्स के नोट्स बना लें. ये लास्ट टाइम रिवीजन में काफी काम आते हैं.
किसी तनाव में ना आएं
हो सकता है कि इस समय माता-पिता या टीचर्स आप पर लगातार पढ़ने या अच्छे नंबर लाने का दबाव डालें. आप बस अपना पूरा एफर्ट दें, रिजल्ट की चिंता ना करें.
मॉडल पेपर करें सॉल्व
मॉडल पेपर सॉल्व करने से आपको काफी मदद मिल सकती है. इससे आपको नियत समय में पेपर हल करने की आदत बनेगी.
सारी प्रॉब्लम सॉल्व करें
जिस भी विषय में जो भी टॉपिक आपको समझ नहीं आ रहा है उससे रिलेटिड डाउट दूर करें. बाद के लिए कुछ भी ना रखें.
कॉन्फिडेंस बनाए रखें
आपने जो भी पढ़ा है, उस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें. आपको सब आता है, इस सोच के साथ पेपर देने जाएं.
चेकलिस्ट तैयार करें
पेपर के दिन आपको क्या चीजें साथ ले जानी हैं, उसके लिए एक चेकलिस्ट तैयार करें. उन्हें एक जगह रखें और फिर तैयारी में जुटें.