scorecardresearch
 

पहली बार कॉलेज में ले रहे हैं एडमिशन, तो जरूर जान लें ये बातें

कॉलेज में एडमिशन का दौर चल रहा है और कुछ दिनों बाद कॉलेज में जाना भी शुरू कर देंगे. अगर आप 12वीं पास करके पहली बार कॉलेज जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना आवश्यक है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

कॉलेज में एडमिशन का दौर चल रहा है और कुछ दिनों बाद कॉलेज में जाना भी शुरू कर देंगे. अगर आप 12वीं पास करके पहली बार कॉलेज जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना आवश्यक है. आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

1.ओरिएंटेशन और क्लास मिस ना करें

क्लासेज शुरू होने से पहले हर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम होता है. उसे जरूर अटेंड करें. क्योंकि इससे आपको कॉलेज व कैंपस के बारे में पता चलेगा. पहले साल अक्सर छात्र क्लास मिस करने की गलती भी कर बैठते हैं. मौज-मस्ती अपनी जगह है, लेकिन पढ़ाई अपनी जगह. क्लास मिस करने का सीधा असर आपके पढ़ाई के प्रदर्शन पर होगा.

JEE क्लियर नहीं हुआ तो ये हैं ऑप्शन, बना सकते हैं बेहतर करियर

2. एकांत जगह

Advertisement

कॉलेज के पहले साल आप दोस्त बनाएंगे, उनके साथ घूमने जाएंगे, गप्पे मारेंगे. लेकिन इसी बीच कॉलेज का कोई ऐसा स्पॉट चुनें जहां बैठकर आप आराम से पढ़ाई कर सकते हैं. याद रहे कि आपने कॉलेज में एडमिशन पढ़ाई के लिए ही लिया है.

3. अपने टीचर्स से मिलें

पहले साल ही आप अपने टीचर्स के साथ तालमेल बिठाकर चलें. क्योंकि वो आपके लिए एक एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं और एग्जाम टाइम में आपको उनसे काफी मदद मिल सकती है.

NIRF रैंकिग: देखें- किस फील्ड में कौन सा कॉलेज है नंबर वन

4. कैंपस एक्ट‍िविटी

ये बात ठीक है कि आप कॉलेज पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िविटी भी जरूरी है. इसलिए कॉलेज कभी स्पीच कॉम्पटीशन हो या फेस्ट उसमें हिस्सा जरूर लें. इससे आपका पर्सनैलिटी डेवलपमेंट होगा.

5.करियर को लेकर प्रेसर महसूस न करें

कॉलेज में साथ पढ़ने वाले दोस्त अलग-अलग बैकग्राउंड से होते हैं और अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से ही करियर के फैसले लेते हैं. इसलिए दूसरों को देखकर अपने करियर के फैसले लेने की बजाय अपने हुनर और इंटरेस्ट के अनुसार निर्णय लें.

Advertisement
Advertisement