scorecardresearch
 

इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान इन 5 चीजों से रहें सावधान

ऑनलाइन इंफोर्मेशन लीक होने का डर सबको बना रहता है, लेकिन अब घबराने की बात नहीं, जानिएं पांच ऐसे तरीके जो ऑनलाइन सेफ रहने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

ऑनलाइन इंफोर्मेशन लीक होने का डर सबको बना रहता है, लेकिन अब घबराने की बात नहीं, जानिएं पांच ऐसे तरीके जो ऑनलाइन सेफ रहने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

ध्यान से करें डाउनलोडिंग: किसी भी डाउनलोड फाइल में वायरस हो सकता है और तो और कुछ वायरस आपके पूरे सिस्टम को क्रेश कर सकते हैं. जिससे आपकी सारी इंफोर्मेशन गायब हो सकती है. इसके लिए जानी पहचानी साइट्स से ही डेटा डाउनलोड करें. अगर आप कोई व्यक्तिगत डाटा डाउनलोड कर रहे हैं तो ऐसे में बीटी गार्ड जैसे किसी अच्छे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.

कुकीज से सावधान रहें: छोटे-छोटे लॉग के रूप में कुकीज तमाम वेबसाइट्स के जरिये कंप्यूटर पर आ जाते हैं. अपने ब्राउजर में इन कुकीज को ब्लॉक कर दें. टेंपरेरी इंटरनेट फाइलों को डिलीट करते रहें. इंटरनेट पर अपनी पहचान उजागर किए बिना सर्फिंग करने के लिए प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्राउजर को प्राइवेसी मोड में एक्टिव रखें, ताकि कोई ब्योरा दर्ज ना होने पाए.

Advertisement

आसानी से गेस किए जाने वाला पासवर्ड ना बनाएं: कभी से आसानी से पता लगाए जाना वाला पासवर्ड कभी ना बनाएं जैसे अपनी डेट ऑफ बर्थ या फोन नंबर . पासवर्ड बनाने के लिए लेटर कॉम्बिनेशन्स का इस्तेमाल करें.

फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करने से बचें: अगर आप भी फ्री वाई-फाई के चक्कर में पड़ गए हैं तो संभल जाएं. फ्री वाई-फाई से आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन के लीक होने का खतरा रहता है. इसलिए अगर हो सके तो फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करने के लिए आपको Hamachi इंस्टॉल करना चाहिए. इंटरनेट से Hamachi (https://secure.logmein.com/products/) पर विजिट करके इंस्टॉल कर सकते हैं.

पर्सनल इंफोर्मेशन ओवरशेयर ना करें: अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन ओवर शेयर ना करें मसलन अपना एड्रेस, ईमेल और मोबाइल नंबर.  पर्सनल फोटोग्राफ से लेकर पूरा नाम, पता कुछ भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर ना करें. कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisement
Advertisement