अगर आप भी नौकरी के लिए कई जगह अपना रेज्यूमे भेज चुके हैं और बात नहीं बनी है, तो कहीं आप ईमेल तो गलत टाइम नहीं भेज रहे हैं? जी हां मेल भेजने का भी एक समय और तरीका होता है, जिसके आपको इंटरव्यू में बुलाने के चांस बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है ईमेल भेजने का सही तरीका और क्या कहती है रिसर्च...
क्या कहती है रिसर्च
रिसर्च में सामने आया है भेजे जाने के पहले घंटे में सबसे ज्यादा ईमेल पढ़े और उनके जवाब दिए जाते हैं. 23.63% ईमेल भेजे जाने के पहले ही घंटे में पढ़ लिए जाते हैं. 9.52% ईमेल भेजे जाने के दूसरे घंटे में पढ़े जाते हैं और 6.33% ईमेल तीसरे घंटे में खोले जाते हैं. उसके बाद कम मेल पढ़े जाते हैं.
इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये 5 सवाल, कुछ इस तरह दें जवाब
कब मैसेज भेजना है सही?
आधी रात से सुबह 6 बजे: इस दौरान सिर्फ भेजे गए 5.9% ईमेल ही पढ़े जाते हैं. वहीं सुबह 6 से दोपहर तक: ये एक आदर्श समय है. इस दौरान ईमेल पढ़े जाने की संभावनाएं बढ़कर 38.7 % हो जाती है. दोपहर से शाम 6 बजे तक: इस दौरान भेजे गए ईमेलों में से 25.8% ही पढ़े जाते हैं. शाम 6 बजे से आधी रात तक: सुबह के बाद ये भी मेल भेजने का सही समय है. इस दौरान भेजे गए 29.6 % मेल पढ़ लिए जाते हैं.
इंटरव्यू में ना पूछें ये 7 सवाल, हाथ से जा सकती है नौकरी
- हमेशा जॉब के लिए मेल दोपहर में भेजना चाहिए.
- उस दिन मेल ना भेजें, जिस दिन छुट्टी हो.
- हो सके तो पहले पता कर लें कि जिसे आप मेल कर रहे हैं वो कहीं छुट्टी पर तो नहीं है. अक्सर जब लोग छुट्टियों से लौटते हैं तो उनके मेल बॉक्स भरे हुए होते हैं. इस दौरान सिर्फ ख़ास मेल के ही जवाब दिए जाते हैं.