scorecardresearch
 

IBPS SO एग्जाम की तैयारी के बेसिक नियम

अगर आप इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फरवरी में होने वाले इस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ बेसिक टिप्स

Advertisement
X
IBPS logo
IBPS logo

अगर आप इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फरवरी में होने वाले इस एग्जाम के लिए आपके पास बहुत कम समय बचे हैं. यह बचा हुआ समय तैयारी नहीं बल्कि पढ़े हुए चीजों पर ध्यान देने का होता है.

Advertisement

जानें कुछ विषयों की तैयारी से जुड़े बेसिक टिप्स:

1. IBPS की गणित परीक्षा में संख्याओं का बड़ा खेल रहता है. अगर आप किसी बैंक परीक्षा का सवाल देखें तो आप पाएंगे कि इसमें नेचुरल नंबर्स से जुड़े बहुत सवाल आते हैं. इसे बनाने के लिए आप नेचुरल नंबर्स के फॉर्मूले का सहारा ज्यादा से ज्यादा लें ताकि आप परीक्षा में ऐसे प्रश्नों को आसानी से बनाकर अपना समय बचा सकें. कई सवाल ऐसे होते हैं जिसमें मामूली जोड़, घटाव होता है जिसे थोड़ा घुमाकर दिया जाता है. अगर आप लगातार गणित के ऐसे सवालों का प्रैक्टिस करेंगे तो यह सवाल भी आसानी से बन जाएंगे.

2. इस परीक्षा में गणित के बाद अंग्रेजी ऐसा पेपर हैं जहां सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं में ज्यादातर स्टूडेंट्स अंग्रेजी के कट ऑफ मार्क्स की वजह से नौकरी लेने से रह जाते हैं. अंग्रेजी के कट ऑफ मार्क्स काफी कम रहते हैं लेकिन इसमें पास करना कठिन हो जात है. अंग्रेजी के कॉमन एरर में जेंडर, नंबर, आर्टिकल, प्रीपोजीशन के बेसिक एरर पूछे जाते हैं. अगर आप इन पर पकड़ बना लेते हैं तो यह सेक्शन आपके लिए आसान हो जाएगा. वहीं, कंप्रीहेन्शन के लिए अंग्रेजी भाषा पर पकड़ होनी जरूरी होती है.

Advertisement

3. बैंकिंग की परीक्षा में ऐसा माना जाता है कि काफी टेढ़े-मेढ़े रिजनिंग पूछे जाते हैं. रिजनिंग से संबंधित आपको कुछ नियम भी ध्यान में रखने होते हैं. दिशा का ज्ञान और रिलेशन वाले सवालों में चार्ट बनाकर हल करें तो ज्यादा बेहतर होता है. वहीं, अंग्रेजी वर्णमाला वाले सवालों में अंग्रेजी वर्णमाला का नंबर क्रम पहले ही याद कर ले. संख्याओं के वर्ग याद रखना भी रिजनिंग में मदद दे सकता है.

4. इस परीक्षा में कंप्यूटर नॉलेज के अलावे प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से भी सवाल पूछे जाते हैं. आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं आपसे उसी सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी के लिए आप अपने काम को जानें और उस पर थोड़ा रिसर्च करके परीक्षा देने जाएं.

Advertisement
Advertisement