जॉब मिलने से पहले हर व्यक्ति को इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है. क्षेत्र के लिहाज से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल भी बदल जाते हैं. पर कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें हर सेक्टर के इंटरव्यू में पूछा जाता है. जानिये क्या हैं वो सवाल...
ऑफिस में जमाना है इम्प्रेशन, तो काम आएंगे ये टिप्स
1. अपने बारे में बताएं ?
2. आप नौकरी क्यों बदलना चाहते हैं ?
नई नौकरी में कामयाबी का ये है 5 मूल मंत्र
3. इस जॉब के लिए आप किस तरह योग्य हैं ?
4. आप इस कंपनी के साथ क्यों काम करना चाहते हैं ?
5. आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है और कमजोरी ?
जॉब इंटरव्यू में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां...
6. अगले पांच या दस साल में आप खुद को कहां देखते हैं ?
7. आपकी सैलरी एक्सपेक्टेशन क्या है?
8. कभी किसी सख्त या मुश्किल व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिला है ?