scorecardresearch
 

नर्सरी एडमिशन: ये टिप्‍स आसान कर देंगे हर काम

अगर आप भी अपने बच्‍चे का नर्सरी में एडमिशन करने के लिए कमर कस चुके हैं तो ये टिप्‍स आपके इस काम को आसान बना देंगे...

Advertisement
X
नर्सरी एडमिशन
नर्सरी एडमिशन

Advertisement

दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूलों में नर्सरी एडमिशन कराना आसान बात नहीं है. हर साल अभिभावकों के परेशान होने की खबरें, तस्‍वीरें आती हैं. इसलिए हम आपको ऐसे कुछ टिप्‍स दे रहे हैं जो आपके इस काम को आसान बना देंगे...

- घर के आसपास के स्‍कूलों की एक लिस्‍ट तैयार करें. फिर उनमें से उन स्‍कूलों को शार्टलिस्‍ट करें जहां आप एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे.

- जिन भी स्‍कूलों को शार्टलिस्‍ट करें उनकी घर से दूरी का ध्‍यान रखें. क्‍योंकि इस बार सबसे अधिक मार्क्‍स घर से स्‍कूल के बीच की दूरी के ही हैं.

बदलनी है नौकरी तो इन बातों का रखिएगा ध्‍यान

- अब इन स्‍कूलों में एडमिशन क्राइ‍टीरिया क्‍या है, उन पर गौर करें.

- अगर संभव हो स्‍कूलों में जाएं और वहां की सुविधाओं, फीस आदि के बारे में जानकारी लें. अगर आपके आसपास कोई बच्‍चा वहां पढ़ रहा हो तो उसके माता-पिता से फीडबैक लें.

Advertisement

- लोगों से बात कर स्‍कूलों की फीस, एनुअल चार्ज, एक्‍स्‍ट्रा चार्ज आदि के बारे में पता लगाएं. स्‍कूल बस आदि की उपलब्‍धता का भी पता लगाएं.

- एक बार ड्रा होने पर जिस भरी स्‍कूल में जगह मिले वहां अपने बच्‍चे का एडमिशन कराकर सीट सुनिश्चित कर लें.

आजा प्‍यारे, पास हमारे , काहे घबराए...

इनकी फोटोकॉपी करा लें

कुछ ऐसे डॉक्‍यूमेंट्स हैं, जिनकी जरूरत लगभग हर स्‍कूल के फॉर्म को भरने में पड़ती है. इनकी फोटोकॉपी कराकर रख लें. इनमें बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट, रेसिडेंस प्रूफ, बच्‍चे और अभिभावकों की फोटो शामिल है.

Advertisement
Advertisement