ऑफिस का काम अगर आप घर बैठकर निपटाना चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें, जो आपको बेहतर प्रेजेंटेशन देने में मददगार होंगी:
1. जब घर से काम करना हो तो काम से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंटरनेट कनेक्शन, इंटरनेट के लिए डोंगल्स के रूप में बैक-अप, लैंडलाइन कनेक्शन, स्कैनर आदि चुस्त-दुरुस्त कर लें.
2. काम के लिए बहुत ही प्रफेशनल रवैया अपनाए, जिससे कि आप जितने समय तक ऑफिस में रोज काम करते हैं, उतने ही समय घर पर भी काम करें.
3. एक दिन पहले काम की प्लानिंग कर लें और अपने निजी कामों के लिए भी पर्याप्त समय निकालें.
4. घर से काम करते समय अधिक प्रोडेक्टिव होने के लिए आपको समय की योजना बनाने के साथ-साथ इसकी सेटिंग भी करनी होगी. इस समय को अपने बॉस और टीम मेंबर्स के साथ साझा करने से आपको सफलता मिलेगी.