अगर आप सेना में नौकरी करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कम उम्र में ऑफिसर का रुतबा भी मिले, तो आपके लिए एनडीए बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है.
सेना में नौकरी करने की सबसे खास बात यह है कि आपको देश की सेवा करने का बेहतरीन अवसर मिलता है और साथ ही सैलरी भी अच्छी मिलती है.
5 टिप्स जिनसे बैंकिंग की तैयारी में मिल सकती है मदद
अच्छी सैलरी और रुतबा के चलते ही आजकल युवा एनडीए की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. पर ये बात भी सच है कि एनडीए की प्रवेश परीक्षा की तैयारी न हो तो इसे क्रैक करना नामुमकिन है.
जानिये तैयारी के कुछ टिप्स ...
1. जितनी जल्दी हो सके, तैयारी शुरू कर दें. कल का इंतजार न करें, आज और अभी से तैयारी शुरू करें.
2. एनडीए स्टडी मटेरियल से करें तैयारी. पर तैयारी से पहले सलेबस देखना न भूलें.
टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान काम आएंगे ये 5 टिप्स
3. क्लास 6,7 और 8 का बेस मजबूत कर लें. खासतौर से कॉन्सेप्ट और फॉर्मूला.
4. न्यूजपेपर, मैगजीन, जीके बुक आदि पढ़ने की आदत डालें. इससे आपका जनरल नॉलेज सुधरेगा और एनडीए की तैयारी भी होती रहेगी.
5. अपनी अंग्रेजी सुधारें. खासतौर से अपने ग्रामर पर जरूर काम करें. अंग्रेजी अखबार, अंग्रेजी चैनल, अंग्रेजी फिल्में, अंग्रेजी न्यूज चैनल आदि आपकी इसमें मदद करेंगे.
बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें
6. NDA Exam का पैटर्न समझने के लिए पिछले कुछ साल के question papers सॉल्व करें.
7. हर टॉपिक और विषय के लिए शेड्यूल तैयार करें. इसके बिना आप हर सब्जेक्ट सही टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाएंगे.
8. ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर दें. जितना मॉक टेस्ट देंगे, उतनी अच्छी तैयारी होगी.
पढ़ने की स्पीड बढ़ानी है तो आजमाएं ये 5 आसान टिप्स
9. जिन विषयों में कमजोर हैं, सबसे पहले उन्हें की तैयारी शुरू करें.
10. अंदाजा लगाकर Answer ना दें. ये खतरनाक हो सकता है. आपके अंक कट भी सकते हैं.