scorecardresearch
 

टेलीफोनिक इंटरव्‍यू के दौरान अपनाएं ये टिप्‍स

अगर आप टेलीफोनिक इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो इन टिप्‍स का ध्‍यान रखें,जो आपको सफल बनाने में काफी हेल्‍पफुल हो सकते हैं.

Advertisement
X
telephonic interview
telephonic interview

अगर आप टेलीफोनिक इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो इन टिप्‍स का ध्‍यान रखें,जो आपको सफल बनाने में काफी हेल्‍पफुल हो सकते हैं.

Advertisement

1. सबसे पहले अभिवादन करने के साथ अपना पूरा नाम बताएं.

2.बहुत तेजी से और ज्यादा न बोलें, इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति को सवाल पूछने का पूरा मौका दें.

3.पुरानी जॉब के बारे में जिक्र तभी करें जब उसके बारे में आपसे पूछा जाए.

4. अगर किसी सवाल का जवाब नहीं पता तो इस बात को छिपाने की जगह स्वीकार करें.

5. अगर कंपनी से जुड़े कोई सवाल आपके अंदर हैं तो उसे बेहद सरलता के साथ पूछ लें.

6. किसी बात पर ज्यादा तर्क-वितर्क करने से बचें,यह आपकी छवि खराब कर सकता है.

7. सवाल का जवाब देने से पहले संबोधन के लिए सर/मैडम कहने के साथ ही बात शुरू करें.

8. फोन पर बात करने के दौरान अपनी बात कम शब्‍दों में स्‍पष्‍ट रूप से रखें.

9. अपने बारे सामने वाले को वही जानकारी दें जो सही हो, झूठ बोलना आगे के करियर के लिए भी बुरा ही होता है.

Advertisement

10. फोन रखने से पहले धन्यवाद देना कभी नहीं भूलें.

Advertisement
Advertisement