scorecardresearch
 

10वीं बोर्ड में हो गए हैं पास, तो ऐसे करें सही Stream का चुनाव

10वीं के बाद स्टूडेंट्स जोश-जोश में साइंस और कॉमर्स ले लेते हैं. लेकिन बाद में उन्हें समझ आता है कि वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए पहले से ही सोच-समझकर चुनें स्ट्रीम.

Advertisement
X
confused student
confused student

लगभग हर राज्‍य ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करने आरंभ कर दिए हैं. रिजल्‍ट आने के बाद स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ी दिक्‍कत होती है कक्षा 11 में कौन सी स्‍ट्रीम लें. अगर आप भी हो रहे हैं स्ट्रीम को लेकर कन्फ्यूज, तो इन टिप्‍स की मदद से चुनें सही स्ट्रीम...

Advertisement

क्या बनना चाहते हैं आप
अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं. उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें.

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

इसमें तो आगे फ्यूचर ही नहीं है?
अकसर बच्चे सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में फ्यूचर का अच्छा स्कोप है लेकिन आर्ट्स में नहीं है. लेकिन ऐसा कतई नहीं है. हर सब्जेक्ट में फ्यूचर है. इसलिए अपने लक्ष्‍य के लिए आपको किस सब्‍जेक्‍ट को पढ़ने से मदद मिलेगी, इसके लिए टीचर्स या काउंसलर से बात करें.

करियर काउंसलर से करें बात
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं. उनसे बात करके डिसाइड करें कि आपके फ्यूचर के लिए कौ-सी स्ट्रीम बेस्ट है.

Advertisement

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जोश में ना लें कोई स्‍ट्रीम
ऐसा अकसर होता है कि हम अपने दोस्तों और परिवार को दिखाने के लिए जोश में साइंस और कॉमर्स ले बैठते हैं. लेकिन बाद में फील होता है कि आप इसमें अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही संभल कर स्ट्रीम चुनें.

Civil Service Exam में ना हो टेंशन, बचा है 1 महीना शुरू करें Revision

लोगों की ना करें परवाह
अगर आपके 10वीं में 90% मार्क्‍स आएं है, वहीं इन नम्बर से आपको आसानी से साइंस और कॉमर्स मिल सकती है, लेकिन आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में है तो बिना लोगों की परवाह किए आर्ट्स को चुनें. क्योंकि आप जानते है जितना बेहतर आप आर्ट्स में कर पाएंगे उतना आप साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement