scorecardresearch
 

जॉब के साथ पढ़ाई करने के 5 आसान तरीके

जॉब के साथ पढ़ाई करने का ऑप्‍शन अक्‍सर हम चुनते हैं लेकिन दोनों के साथ बैलेंस बना पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में इन आसान तरीकों को अपनाकर आप पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर सकेंगे:

Advertisement
X
study and job together
study and job together

जॉब के साथ पढ़ाई करने का ऑप्‍शन अक्‍सर हम चुनते हैं लेकिन दोनों के साथ बैलेंस बना पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में इन आसान तरीकों को अपनाकर आप पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर सकेंगे:

Advertisement

1. पढाई के साथ नौकरी के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि जॉब के चलते आप पढ़ाई को किसी बोझ की तरह नहीं लें. पढाई को हमेशा अपनी लिस्‍ट में पहले नंबर पर रखें. अच्‍छी शिक्षा आपको नौकरी दिलाने में हमेशा मददगार होगी.

2. अगर आप आगे चलकर यदि टीचर बनना चाहते हैं, तो घर पर ट्यूशन पढ़ाने की पार्ट टाइम जॉब शुरू कर दें. ये आपको करियर में आगे चलकर नया अनुभव देगी.

3. पढाई के साथ जॉब करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट, आप अपने टाइम सही तरीके से बांटे और उस पर अमल भी करें.

4. अपने रोजाना के रूटीन का ध्‍याप रखें. दोस्‍तों के साथ घूमना, टीवी देखना इन सारे कामों को करना नहीं छोड़ें लेकिन समय का ध्‍यान जरूर रखें.

5. पढाई के बाद बचे हुए वक्त में ही नौकरी के बारे में सोचें. अच्छा होगा कि पढाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करें, न की फुल टाइम.

Advertisement
Advertisement