scorecardresearch
 

ऑफिस में खुश रहना है तो ये 5 काम जरूर करें

ऑफिस में अगर आप अक्सर तनाव में रहते हैं तो रोजाना ये 5 काम करें. ऑफ‍िस में हमेशा खुश रहेंगे...

Advertisement
X
happy employees
happy employees

Advertisement

आमतौर पर कर्मचारी ऑफिस को तनाव वाली जगह ही मानते हैं. वर्क प्रेशर और हर महीने टारगेट पूरा करने की दौड़ की वजह से कुछ कर्मचारियों के चेहरे पर तनाव स्पष्ट नजर भी आने लगती है. लेकिन अगर आप टेंशन और तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं. जिसे आजमाकर आप ऑफिस में खुश रह सकते हैं...

 

5 सक्सेस मंत्र, जो मुकेश अंबानी को धीरूभाई ने दिए थे

 

1. ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा रिश्ता रखें. जाहिर है दफ्तर में कुछ ऐसे लोग भी होंगे, जिनका आचरण आपको पसंद नहीं आता होगा, लेकिन उनमें भी कोई खास बात जरूर होगी. इसलिए अपने सहकर्मियों की खास बातों को सीखने की कोशिश करें और माहौल दोस्ताना बनाए रखें. क्योंकि ऑफिस में काम का तनाव तो पहले से ही मौजूद होता है, ऐसे में अगर वातावरण में भी तनाव हो जाए तो काम करना बोझिल लगने लगेगा.

Advertisement

 

ऑफिस में जमाना है इम्प्रेशन, तो काम आएंगे ये टिप्स

2. ये बात आप समझ लें कि जो व्यक्त‍ि काम करता है, गलतियां भी उसी से होती हैं. इसलिए काम को लेकर यदि कोई नकारात्मक फीडबैक मिली है तो उसे स्वीकार करें और उसपर खीझने की बजाय सुधार करने की कोशिश करें और हां उस व्यक्त‍ि को थैंक्यू जरूर कहें. क्योंकि आज के जमाने में हर व्यक्त‍ि दूसरे की गलतियों का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठा है.

3. काम को लेकर तनाव इसलिए होता है, क्योंकि हम उसी योजना ठीक से नहीं बनाते. दरअसल, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अगर प्लानिंग के साथ कमा किया जाए तो काम करते वक्त न तो तनाव महसूस होगा और न ही बोझिल होगा काम.

 

जॉब इंटरव्‍यू में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां...

4. आमतौर पर हम सब ऑफिस में मल्टी टास्क‍िंग की गलती जरूर करते हैं. मल्टी टास्क‍िंग यानी एक साथ कई काम करना. इससे आपकी स्पीड कम हो जाती है और एक काम पर आप एकाग्र भी नहीं कर पाते.

5. ऑफिस में खुश रहने का एक तरीका यह भी है कि आप खुद को नई चुनौतियों के लिए तैयार रखें. अगर आपको किसी डेस्क से हटाकर दूसरा डेस्क या सेक्शन दिया जा रहा है तो निराश न हों. क्योंकि बेहतर करने की संभावना हर क्षेत्र में होती है. अपने विजन से आप वहां भी अपना हुनर दिखा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement