scorecardresearch
 

इंग्ल‍िश में A+ लाने के लिए ये करना चाहिए...

10वीं की बोर्ड परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में ये टिप्स आपको इंग्ल‍िश में A+ लाने में मदद करेंगे...

Advertisement
X

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से शुरू हो रही है. अंग्रेजी का पेपर 19 मार्च को होगा. अगर स्टूडेंट इस परीक्षा को लेकर नर्वस हैं तो जानें कि परीक्षा के आखिरी दिनों से लेकर एग्जाम हॉल तक आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

1. अंग्रेजी परीक्षा में बैठने से पहले अंग्रेजी में लिखने और पढ़ने की अच्छी प्रैक्टिस कर लें.

2. ग्रामर के सवालों को हर दिन कम से कम एक घंटे तक हल करने का प्रयास करें. इसके अलावा सैंपल पेपर और बीते साल के सवालों का भी हल देखें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

3. परीक्षा में सवालों के जवाब देने से पहले उसे कम से कम दो बार जरूर पढ़ें. सवाल को समझें और उसी दिशा में जवाब देने की कोशिश करें. अगर पैसेज या कॉम्प्रिहेंशन वाला सवाल है तो इनको ध्यान से पढ़ने के बाद ही आंसर देने की कोशिश करें.

4. लॉन्ग आंसर वाले सेक्शन का जवाब आप तभी सही से लिख पाएंगे, जब उस विषय में आप बेहतर जानेंगे. इसलिए लॉन्ग आंसर देने की तैयारी घर पर बैठकर पहले से कर लें. इस सेक्शन के आंसर में घुमावदार वाक्य बनाने के बदले छोटे-छोटे वाक्य बनाकर लिखें तो ज्यादा सही रहेगा.

5. अंग्रेजी (लिटरेचर) पेपर में आप जितना फ्रेज और लेखकों के कोट्स का उपयोग करेंगे, अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद उतनी ज्यादा रहेगी.

Advertisement
Advertisement