सफलता हासिल करने के लिए मेहनत जरूरी है. बोर्ड एग्जाम्स पर भी ये बात लागू होती है. अगर आप भी
बोर्ड एग्जाम्स में अच्छे अंकों से पास होना चाहते हैं तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें. जानिये कैसे...
जगत के पालनहार विष्णु से सीखें सफल जीवन के 5 गुर...
1. सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ और समझ लें. परीक्षा पहले क्लास में महत्वपूर्ण टॉपिक्स डिस्कस होते हैं. उसे कभी न छोड़ें.
2. घर में पढ़ाई के लिए कोई शांत कोना ढूंढ़ें. बेहतर होगा यदि आप रूटीन बनाकर पढ़ाई करें.
IAS बनना चाहते हैं, तो ऐसे करें तैयारी
3. सैम्पल पेपर की मदद लें. इनके जरिये आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझ सकते हैं.
4. परीक्षा की तैयारी के दौरान कई छात्र खाना-पीना छोड़ देते हैं. ये सही नहीं है. हेल्दी खाना खायें.
सूरज के दर्शन करने हैं तो जल्दी उठने में ये 11 टिप्स आपकी मदद करेंगे
5. हर विषय के छोटे-छोटे नोट्स बनाएं. बेहतर होगा कि पढ़ाई करते हुए आप हर पैराग्राफ के लिए एक-एक लाइन का नोट तैयार कर लें. इस तरह आपकी अच्छी तैयारी होगी.