scorecardresearch
 

मार्केटिंग के फील्ड में सफल होने के लिए जरूरी टिप्स

मार्केटिंग के फील्ड में सफल होने के लिए जरूरी टिप्स...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी की ढ़ेरों संभावनाएं हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स सही दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते हैं जिससे उन्हें जॉब मिलने में परेशानी आती है. अगर आप भी मार्केटिंग में करियर बनाना चाह रहे हैं तो जानें इसमें सफल होने के टिप्स...

Advertisement

1. अब्राहम कोशी आईआईएम-अहमदाबाद में वरिष्ठ प्रोफेसर हैं. वे जाने-माने विद्वान फिलिप कोटलर के साथ मिलकर बेस्टसेलर पुस्तक मार्केटिंग मैनेजमेंट-अ साउथ एशियन पर्सपेक्टिव लिख चुके हैं. वे मानते हैं कि एमबीए की मान्यता बढ़ाने से स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल योग्यता के साथ फील्ड वर्क पर भी जोर देना चाहिए. उनसे मार्केटिंग में सफल होने के बारे में बातचीत और उनका टिप्स...

मार्केटिंग में करियर के लिए स्टूडेंट को कैसी तैयारी करनी चाहिए?
मार्केटिंग के भीतर अलग-अलग ब्रांच हैं. रिटेल में सेल्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन अलग ब्रांच है. इसी तरह ब्रांड को स्थापित करना का भी अलग ब्रांच है, जिसे ब्रांड मैनेजमेंट कहा जाता है. अगर आप सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर मैनेजमेंट को लें तो मैं समझता हूं कि इसके लिए फील्ड का अच्छा अनुभव होना सबसे जरूरी है. अगर आपके पास एमबीए की डिग्री नहीं है तब भी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं. उस नजरिए से एमबीए की डिग्री जरूरी योग्यता नहीं रह जाती है. सबसे कारगर लैबोरेटरी फील्ड में जाकर अनुभव और उससे सबक हासिल करना है.

Advertisement

एमबीए की डिग्री से छात्र को क्या फायदा होता है?
जब आप ब्रांड के क्षेत्र में उतरते हैं तो निश्चित रूप से एमबीए की डिग्री का फायदा होता है. इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है. वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार होती है, खासकर मुद्दों को गहराई से समझने में क्योंकि आपको एक फ्रेमवर्क की जरूरत होती है. एक अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है. आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं. ब्रांड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए की योग्यता बहुत उपयोगी है.

2. आईआईएम-बेंगलूरू में मार्केटिंग के प्रोफेसर जी. शैनेश के पास रिसर्च और अध्यापन में 20 साल का एक्सपीरियंस है. वे कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट—अ स्ट्रैटेजिक पर्सपेक्टिव नाम से किताब भी लिख चुके हैं. वे कई रिसर्च पेपर भी तैयार कर चुके हैं, जो जाने-माने जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं.

क्या मार्केटिंग में सफल होने के लिए एमबीए की डिग्री जरूरी है?
एमबीए की पढ़ाई में स्टूडेंट को समग्र रूप से चुनौती पूर्ण करियर के लिए तैयार किया जाता है. आज अगर कोई भी स्टूडेंट प्रोफेशनल करियर चाहता है और किसी ऑर्गेनाइजेशन अथवा कंपनी को आगे ले जाने और उसका प्रबंध संभालने में दिलचस्पी रखता है तो उसके लिए यह पढ़ाई पहली अनिवार्यता है. यह मार्केटिंग के मामले में भी लागू होता है.

Advertisement

एमबीए से स्टुडेंट में किस तरह क जरूरी योग्यताएं आती हैं?
एमबीए के कोर्स में सभी फंक्शनल विषय शामिल होते हैं. कई विकल्पों के जरिए किसी पसंदीदा विषय में गहरी जानकारी दी जाती है. स्टूडेंट अध्यापकों के लेखों के जरिए बिजनेस थ्योरी समझते हैं. केस स्टडीज के विश्लेषणों के माध्यम से तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी हासिल करते हैं. इंटर्नशिप से भी फायदा होता है.

जी. शैलेश प्रोफेसर, आइआइएम-बेंगलूरू

Advertisement
Advertisement