इस तरह पूरे होंगे आपके फाइनेंशियल गोल
अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा करने में आपकी नाकमयाबी यह दर्शाती है कि आपकी योजनाओं में कमी है. अपने फाइनेंशियल गोल कैसे हासिल कर सकते हैं, यहां समझें...
X
- नई दिल्ली,
- 06 जनवरी 2017,
- (अपडेटेड 06 जनवरी 2017, 6:30 PM IST)
नई नौकरी मिलते ही आपने खुद के फाइनेंशियल गोल जरूर तैयार किया होगा. पर लाख कोशिशों के बावजूद अगर आप अपनी फाइनेंशियल गोल हासिल नहीं कर पाते हैं तो ये समझ लें कि आपकी योजना में कुछ कमी है.
नये साल में अपने फाइनेंशियल गोल के लिए ये टिप्स आपके काम आएंगे.
- ऑटेमेट बिल पेमेंट करें, पर उसके बिल को संभालकर रखें. ताकि उसके आप आखिर में अपने खर्चों का हिसाब रख सकें.
- अपने एकाउंट को रिटायरमेंट या इंवेस्टमेंट एकाउंट से जोड़ दें ताकि हर महीने एक निश्चित डेट पर पैसे स्वत: आपके रिटायरमेंट या इंवेस्टमेंट एकाउंट में ट्रांसफर हो जाए.
- खर्चों का हिसाब रखना बेहद जरूरी है. खर्च करने के बाद दिन के आखिर में आप यह हिसाब जरूर करें कि आपने पूरे दिन में कितना खर्च किया. इससे आप ये समझ पाएंगे कि आपने कहां बेवजह की खर्च की है.
- अपने महीने का एक बजट बनाएं. किचन, पढ़ाई, किताबें, कलम आदि हर चीज के लिए और कोशिश करें कि किसी भी हाल में आपका बजट खराब न हो.