scorecardresearch
 

अच्छी कमाई करनी है तो सीखनी होगी विदेशी भाषा

विदेशी भाषा शुरुआत में भले अजीबोगरीब लग सकती है लेकिन अगर उसे सीखने से आपके बायोडेटा की चमक बढ़ती है तो इसमें कोई हर्ज नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
Foreign Language
Foreign Language

विदेशी भाषा शुरुआत में भले अजीबोगरीब लग सकती है लेकिन अगर उसे सीखने से आपके बायोडेटा की चमक बढ़ती है तो इसमें कोई हर्ज नहीं होना चाहिए. जानिए ऐसी भाषाओं के बारे में जो कमाई के बेहतर रास्ते खोल सकते हैं...

Advertisement

1. फ्रेंच:
फ्रांस की भाषा बोलने वाले अपने पूरे करियर के दौरान 77,000 डॉलर अतिरिक्त कमा सकते हैं.
दुनिया भर में 20 करोड़ से ज्यादा लोग यह भाषा बोलते हैं.
दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में आप फ्रेंच बोल-सुन सकते हैं. जी 8 मुल्कों की भाषा है और संयुक्त राष्ट्र में इसे आधिकारिक दर्जा हासिल है.

2. जर्मन:
इस भाषा को बोलने वाले अपने पूरे करियर के दौरान 1,28,000 डॉलर अतिरिक्त कमा सकते हैं.
जर्मनी के अलावा स्विटजरलैंड में भी ये भाषा काफी प्रचलित है और ये दोनों देश यूरोप में कारोबार का केंद्र माने जाते हैं. ऐसे में ये भाषा बिजनेस के लिहाज से अहम है.

3. स्पेनिश:
अगर किसी भाषा को वाकई वैश्विक भाषा का दर्जा मिल सकता है तो वो स्पेनिश है. दुनिया भर में इस भाषा से जुड़े रोजगार के अवसर मिल सकते हैं.
अमेरिका में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं, जो स्पेनिश बोलते हैं. इसके अलावा मुसाफिरों की तादाद भी काफी है. इसे सीखना तुलनात्मक रूप से आसान है.
स्पेन के अलावा ये भाषा दक्षिण अमेरिका के कई देशों और मेक्सिकों में भी बोली जाती है.

Advertisement

अरबी:
30 करोड़ लोग यही भाषा बोलते हैं. दुबई और आबु धाबी जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों की भाषा है. अरब जगत की संयुक्त जीडीपी करीब 60 अरब डॉलर है. ऐसे में यह भाषा कई रोजगार दिला सकती है.
पश्चिम एशिया और अफ्रीका के कई मुल्कों में ये भाषा इस्तेमाल होती है.

पुर्तगाली:
दुनिया भार में 20 करोड़ से ज्यादा लोग पुर्तगाली बोलते हैं. ये गलतफहमी मत रखिएगा कि महज पुर्तगाल में ये बोली जाती है.
पुर्तगाल, ब्राजील, अंगोला, पूर्वी तिमोर, मकाऊ, स्पेन, फ्रांस और लग्जमबर्ग के कई हिस्से हैं, जहां ये भाषा धमाकेदार रुतबा रखती है.

मंदारिन:
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की भाषा क्यों जरूरी है, ये समझाने की जरूरत नहीं रह जाती.
भारत के साथ चीन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और आगे भी ऐसी ही संभावनाएं हैं. ऐसे में मंदारिन सीखना नौकरी दिला सकता है.
चीन में 1.4 अरब लोग यही भाषा बोलते हैं. इसके अलावा हांगकांग, मकाऊ और ताईवान में मंदारिन बोली जाती है.

जापानी:
बोलने वालों की तादाद 10 करोड़ से ज्यादा हैं.
अंग्रेजी में कई ऐसे लफ्ज हैं, जो इसी भाषा में पहुंचे हैं.
अगर एशिया के रोबोटिक केंद्र में जगह बनानी है तो जापानी सीखना अनिवार्य समझ लीजिए.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement