उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया है. ये नंबर शैक्षिक सत्र 2020-21 के छात्र छात्राओं के करियर काउंसलिंग के लिए जारी किया गया है, ताकि कोरोना काल में छात्रों को पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
ये है नंबर
1- 18001805310
2- 18001805312
इन नंबर पर 9वीं से 12वीं तक के छात्र- छात्राएं सोमवार से शुक्रवार तक फोन कर सकते हैं. ये सुविधा सुबह 11 बजे से एक बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी. छात्र परीक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आज से ये नंबर एक्टिव हो गए हैं. बता दें, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने ये जानकारी दी है.
कैसे रहे थे यूपी बोर्ड के रिजल्ट
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 27 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान किया था. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट प्रयागराज के बजाय लखनऊ से घोषित किए गए थे. रिजल्ट पहले अप्रैल के महीने में घोषित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी कारण इसमें देरी हुई.