एडमिशन के समय अधिकतर स्टूडेंट्स कंफ्यूज्ड रहते हैं. करियर को लेकर उनके
मन में उलझन रहती है. ऐसे में एडमिशन के समय कुछ सवालों के जवाब जानना बेहद
जरूरी है जिससे आप सही समय पर सही मंजिल तक पहुंच पाएं:
सवाल: अगर मैथ्स में वीक हैं तो सीए या सीएस करना ठीक रहेगा?
जवाब: सीए और सीएस में ज्यादा मैथ्स की जरूरत नहीं होती. इसमें अकाउंट्स, कॉरपोरेट लॉ, बिजनेस स्टडीज जैसे विषय भी होते हैं.
सवाल: अगर एमबीबीएस में एडमिशन न मिले तो बीडीएस करना कितना सही है?
जवाब: अगर आपको एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो बीडीएस को भी कम नहीं समझें. बीडीएस करने के बाद आप डेंटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं.
सवाल: क्या मैथ्स अच्छा करियर बनाने में मददगार साबित हो सकती है?
जवाब: हां, मैथ्स अच्छा करियर बनाने में मददगार है. आप चाहें तो टीचिंग, इंश्योरेंस, रिसर्च, बैंकिंग, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, आईटी समेत कई फील्ड में करियर बना सकते हैं.
सवाल: बीकॉम के बाद किस फिल्ड में जाना चाहिए?
जवाब: आप CA, CS, ICWA और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज भी कर सकते हैं. आप अकाउंटेंसी से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक
पीओ और बैंक क्लर्क का एग्जाम भी दे सकते हैं.
सवाल: क्या इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक करने के बाद कोई जॉब मिलेगी या कोई और कोर्स करना होगा?
जवाब: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. आपको टेलीकॉम, रेलवे, बिजली विभाग और डिफेंस में सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.
सवाल: बारहवीं के बाद समझ नहीं आ रहा कौन सा कोर्स करें?
जवाब: आप अपने करियर में क्या करें इस बात का जवाब आपके अलावा कोई बेहतर ढंग से नहीं दे सकता. आप खुद से सवाल करें कि आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं. किसी भी फील्ड को सेलेक्ट करने से पहले से अपनी दिलचस्पी का पता लगाएं. साथ ही अपनी योग्यता का आकलन भी करें.
सवाल: क्या बारहवीं के बाद टीचर ट्रेनिंग संभव है?
जवाब: आप नर्सरी टीचर ट्रेनिंग और बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन जैसे कोर्सेज के बारे में सोच सकते हैं.
सवाल: ह्यूमनिटीज बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किन प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन पा सकते हैं?
जवाब: इसके तहत आप मास कम्यूनिकेशन, लॉ, सोशल वर्क, फैशन डिजाइनिंग, फाइन आर्ट्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्सेज कर सकते हैं.
सवाल: रेग्यूलर एमबीए और जॉब के साथ डिस्टेंस एमबीए में से कौन ज्यादा बेहतर है?
जवाब: अगर आप बेस्ट बी-स्कूल या किसी दूसरे रेप्यूटेड कॉलेज से एमबीए करते हैं तो रेग्यूलर एमबीए बेस्ट है. रेग्यूलर एमबीए के दौरान आप मैनेजमेंट की बारीकियों से रू-ब-रू होते हैं और साथ ही आपको अच्छी कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट भी मिल जाता है.
सवाल: एआईपीएमटी एग्जाम में 11हवीं और 12वीं के सिलेबस का इस एग्जाम के लिए कितना महत्त्व है?
जवाब: 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताबों को बेस बनाकर ही आप इस एग्जाम की तैयारी करें. यह परीक्षा इसी सिलेबस के पर आधारित होती है.