scorecardresearch
 

जानिए कौन से हैं देश के टॉप 5 मैनेजमेंट एंट्रेस एग्जाम

देश के बड़े बिजनेस स्कूल्स में दाखिल लेना चाहते हैं तो जानिए कौन से टॉप 5 एग्जाम क्लीयर करने से आप अपनी मंजिल पा सकते हैं....

Advertisement
X
Exam
Exam

एमबीए आज भी पॉपुलर कोर्सेज में से है. यूं तो तमाम विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट्स में इसकी पढ़ाई होती है लेकिन अगर ख्वाहिश बेस्ट और बड़े कॉलेज में पढ़ने की है तो इसके लिए आपको खास पांच एग्जाम की तैयारी करनी होगी.

अगर इनमें से एक भी क्लीयर हो गया तो मान लें कि मैनेजमेंट की दुनिया में आपको एक बेहतरीन शुरुअात और बढ़ि‍या पैकेज जरूर मिलेगा.

वैसे, अक्टूबर से जनवरी के बीच ये एग्जाम होते हैं. तो जानिए कौन से टॉप 5 एग्जाम क्लीयर करने से आप मैनेजमेंट के फील्ड में अपनी मंजिल पा सकते हैं....

Advertisement

1. CAT (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट): एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट में इस परीक्षा को सबसे ऊपर रखा जाता है. यह परीक्षा सालाना अक्टूबर या नवंबर के महीने में आयोजित होती है. कैट परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन IIM सहित देश के अन्य बड़े टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में होता है. हर साल करीब 1.5-2.0 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं.
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है. पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा एंटरप्रिटेशन व लॉजिकल रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन पूछे जाते हैं.

2. XAT (जेवियर्स एडमिशन टेस्ट): इस परीक्षा का आयोजन XLRI देश के 33 शहरों में करवाती है. कुल 70 से ज्यादा बिजनेस स्कूल इसके स्कोर को मान्यता देते हैं. बैचलर डिग्री वाला कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकता है. क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा एंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग व कॉम्प्रिहेंशन से परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं. सफल उम्मीदवारों को उसके बाद ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना पड़ता है.

Advertisement

3. MAT (मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट): यह परीक्षा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से साल में कुल चार बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का स्कोर देश के कई बड़े कॉलेजों में मान्य है. आप यह परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से दे सकते हैं. यहां लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, डेटा एनालिसिस, इंटेलिजेंस और क्रिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

4. SNAP (सिम्बॉयसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट): नेशनल लेवल के इस एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होता है. इसका आयोजन हर साल दिसंबर के महीने में किया जाता है. इसमें भी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

5. CMAT (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट): इस परीक्षा का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से किया जाता है. यह साल में दो बार आयोजित होती है. यह एक ऑनलाइन टेस्ट है और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 सवाल पूछे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement