scorecardresearch
 

बोर्ड एग्जाम में ये बड़ी गलतियां करते हैं स्टूडेंट

अगर आप भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये कॉमन गलतियां करने से बचें.

Advertisement
X
Students
Students

बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स साल भर मेहनत करते हैं. अगर एग्जाम के टाइम स्टूडेंट छोटी सी भी गलती कर दें तो पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है. अक्सर एग्जाम देते हुए स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ना जैसी गलतियां करते हैं. अगर आप भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये कॉमन गलतियां करने से बचें.

प्रश्न पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ना:
स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है. उस समय स्टूडेंट्स  प्रश्न पत्र पढ़ने के बजाय सवाल हल करने लग जाते हैं. जिससे वो बिना पढ़े जिस सेक्शन में कम प्रश्न करने होते हैं उसमें ज्यादा प्रश्न हल कर देते हैं और अपना टाइम खराब करते हैं. इसलिए स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र अच्छे से पढ़ना चाहिए.

टाइम मैनेजमेंट:
स्टूडेंट्स को एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट करके चलना चाहिए. अक्सर स्टूडेंट टाइम मैनेजमेंट करके नहीं चलते और उनका पेपर रह जाता है. स्टूडेंट को टाइम मैनेजमेंट इस तरह से करना चाहिए कि वो सेक्शन जो ज्यादा मार्क्स के हों पहले खत्म हो जाए और उसके बाद कम नंबर वाला सेक्शन हल करनी के कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement

गलत डेटा कॉपी करना: न्यूमेरिकल सवाल हल करते समय स्टूडेंट अक्सर प्रश्न पत्र में से देखकर गलत संख्या लिख लेते हैं. जिसकी वजह से सवाल गलत हो जाता है इसलिए सवाल उतारते समय सावधानी बरतें और डेटा एक बार फिर से चेक कर लें.

प्वाइंट में आंसर ना लिखना: स्टूडेंट्स को साफ सुधरी एग्जामिनर फ्रेंडली आंसर शीट तैयार करनी चाहिए. अक्सर स्टूडेंट्स बड़े-बड़े पैराग्राफ में आंसर लिखते हैं जिससे एग्जामिनर को चेक करने में परेशानी होती है. जहां तक हो सके स्टूडेंट्स को अपनी बात प्वाइंट्स में लिखनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement