देश में जन संचार का सबसे पुराना साधन आकाशवाणी अपने बुरे दिनों से गुजर रहा है. हाल यह है कि दुनिया की महानतम हस्तियों की अभिव्यक्ति का जरिया रही आकाशवाणी में इस समय 10,000 पद खाली पड़े हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनीष तिवारी ने लोकसभा में बताया कि आकाशवाणी में 10,081 पद खाली हैं.
तिवारी ने बताया कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रसार भारती के लिए गठित मंत्री समूह ने अनिवार्य श्रेणी में 3452 पद भरने की सिफारिश की थी. व्यय विभाग ने पहले चरण में 1150 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है.
उन्होंने बताया कि प्रसार भारती बोर्ड का गठन जब तक नहीं होता तब तक कर्मचारी चयन आयोग समूह ख और समूह ग की भर्तियां करेगा.