High Court Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: हाईकोर्ट त्रिपुरा ने पर्सनल असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. मांगी गई योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 20 नवंबर 2021 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14 पदों को भरा जाएगा.
पर्सनल असिस्टेंट के कुल 14 पदों में से 7 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. 4 पद ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 3 पद SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही शॉर्टहैंड में कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की गति और कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए. वे उम्मीदवार जो लॉ ग्रेजुएट होंगे उन्हें वेटेज दिया जाएगा.
पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 42,900 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क, वेतनमान और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन thc.nic.in पर देखें.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें स्टेनोग्राफी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें