तेलंगाना लिमिटेड की उत्तरी विद्युत वितरण कंपनी (TSNPDCL) ने जूनियर लाइनमैन पदों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उम्मीदवार 19 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. जानें भर्ती से संबंधित सारी जानकारी.
पद का नाम- जूनियर लाइनमैन
पदों की संख्या- कुल 2553 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
RRB Recruitment 2018: 91000 की होगी भर्ती, rrbbnc.gov.in पर करें Apply
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो. साथ ही ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
मासिक आय- 15585 से 25200 रुपये.
बिजली विभाग में निकली भर्ती, इन पदों के लिए होगा सलेक्शन
आयु सीमा- 1.01.2018 तक उम्मीदवार की न्यनूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि- 19 मार्च 2018
सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, 35 हजार रुपये से ज्यादा होगी सैलरी
आवेदन फीस- जनरल उम्मीदवारों को 120 रुपये देने होंगे, वहीं SC/ ST उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsnpdcl.cgg.gov.in पर जा सकते हैं. बता दें, लिखित परीक्षा की तारीख 8 अप्रैल 2018 है.