शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज विश्व साक्षरता दिवस पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक सम्पूर्ण साक्षरता प्राप्त करना है. इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनीता करवाल इत्यादि भी उपस्थित थे.
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने 2020 सत्र के लिए CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.ICMAI 10 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं शुरू करेगा. इस साल, ICMAI ने CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल परीक्षा एक साथ होगी. दिसंबर में दोनों परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला किया है. इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 से 1 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, और फाइन परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने नीट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) ने फाइनल थ्योरी परीक्षा समेत ATKT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. ये परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. ये परीक्षा ऑनलाइन होगी. कोरोना संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बैठक के बाद सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने घोषणा की है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय के सांविधिक निकायों (अकादमिक परिषद और परीक्षा बोर्ड) द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी. एग्जाम का शेड्यूल और मोड पर यूनिवर्सिटी खुद डिसीजन लेगी. बता दें कि इसी क्रम में मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) ने शनिवार को अपनी अकादमिक परिषद की बैठक आयोजित की. इसमें
यह निर्णय लिया गया कि एमयू छात्रों के लिए परीक्षा एक घंटे तक सीमित रहेगी, और ये 50 अंकों की होग. इस परीक्षा में 3 मार्च तक पढ़ाए गए सिलेबस का केवल एक भाग परीक्षा में आएगा.
मद्रास यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी के सभी संबद्ध कॉलेजों को 21 से 30 सितंबर, 2020 के बीच परीक्षा आयोजित होगी. यूनिवर्सिटी ने UG-PG परीक्षाओं के लिए एक सर्कूलर जारी किया है.
एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, AKTU लखनऊ में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आज यानी 8 सितंबर, 2020 से शुरू हो गई हैं. जो 25 सितंबर तक चलेंगी.
कोरोना वायरस के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी, लकिन यूजी का कहना था कि बिना परीक्षा के छात्रों को डिग्री नहीं दी जाएगी.
पंजाब यूनिवर्सिटी इस साल से एग्जिट / टर्मिनल क्लास परीक्षा आयोजित करेगी. ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशनकोर्सेज के लिए पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 17 सितंबर, 2020 से शुरू होगी, और दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी.
मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें ATKT टेस्ट ऑनलाइन होगा. वहीं बताया जा रहा है प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 सितंबर से होगी.