scorecardresearch
 

UGC NET 2017: ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू, ऐसे करें एप्‍लाई

CBSE UGC NET एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

CBSE UGC NET एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.  रजिस्‍ट्रेशन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.net.in पर हो रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल ये एग्‍जाम 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करें एप्‍लाई

- CBSE UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं.

- 'Fill Application Form - NET November 2017' पर क्लिक करें.

- new registration पर क्लिक करें.

- फॉरमेट में सभी डिटेल्‍स भरें.

- स्‍कैन फोटो और सिग्‍नेचर अपलोड करें.

- एग्‍जामिनेशन फीस भरे और फॉर्म सब्मिट कर दें.

- सभी अभ्‍यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद उसका एक कन्‍फरमेंशन प्रिंट अपने पास रखना होगा.

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन

अभ्‍यर्थी के पास मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए. मास्‍टर्स में 55 प्रतिशत अंक होने आवश्‍यक हैं. जिन छात्रों ने मास्‍टर डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है, वे भी एप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement

आयु

ऑफिशियल रिलीज में एसिसटेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. पर जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF के लिए ऊपरी आयु सीमा 1 नवंबर 2017 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एप्लिकेशन फीस

जनरल केटेगरी: 1,000 रुपए

ओबीसी: 500 रुपए

अन्‍य रिजरवेशन केटेगरीज के लिए 250 रुपए निश्चित किए गए हैं.

महत्‍वपूर्ण तिथियां

रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट: 11 सितंबर

फीस भरने की लास्‍ट डेट: 12 सितंबर

एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करने की लास्‍ट डेट: 19 सितंबर

एप्लिकेशन करेक्‍शन: 19 सिंतबर-25 सितंबर

एडमिट कार्ड: 15 अक्‍टूबर

एग्‍जाम डेट: 5 नवंबर

 

Live TV

Advertisement
Advertisement