UGC NET 2021 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं को रीशेड्यूल कर दिया है. एग्जाम पहले 06 अक्टूबर से शुरू होने थे मगर अभी तक एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाए. NTA ने अब एग्जाम की डेट्स ही आगे बढ़ा दी है. नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट 17 से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम एडमिट कार्ड अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिए जाएंगे.
UGC NET Admit Card 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
एग्जाम पहले 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना था. 10 अक्टूबर को कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम के बीच टकराव के कारण भी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाना है. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एक पासपोर्ट आकार का फोटो और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा. सभी जरूरी निर्देश एडमिट कार्ड पर ही दिए गए होंगे.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-