UGC NET 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर भर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. आवेदन फॉर्म (UGC NET 2022 Registration) 20 मई, 2022 तक भरे जाएंगे और फॉर्म के लिए सुधार विंडो 21 मई, 2022 से उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें, UGC NET परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे और जून के दूसरे सप्ताह के आसपास होने की संभावना है.
UGC NET 2022 Registration के लिए आवेदन शुल्क
UGC NET परीक्षा के आवेदन के लिए कि सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को 1100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए शुल्क 550 रुपये हैं और थर्ड जेंडर को रु. 275 रुपये का भुगतान करना होगा.
UGC NET 2022 Registration: कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.