देश में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी वैधता है यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली (NET_JRF) परीक्षा. साल 2017 में होने वाली इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर है. यह परीक्षा 22 जनवरी-2017 को निर्धारित है. इस परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंक चाहिए होंगे.
इस परीक्षा में सफल होने के लिए स्किल और इच्छाशक्ति दोनों का ही होना बहुत जरूरी है. यह एग्जाम भले ही टफ ना हो लेकिन कम्पटीशन बहुत टफ होता है. इसमें टॉप रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ 15% कैंडिडेट्स ही चुने जाते हैं. इस बार परीक्षा की सबसे अच्छी बात यह है कि यह परीक्षा दिसंबर माह में होने के बजाय जनवरी में हो रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को तैयारी के एक माह अतिरिक्त मिल सकेंगे.
गौरतलब है कि यह परीक्षा दो चरणों में होती है और दोनों परीक्षाओं में समान रूप से अच्छा करने के बाद ही कोई प्रतिभागी सफल हो सकता है.
यूजीसी नेट परीक्षा (पेपर 1) में सफल होने के कुछ जरूरी टिप्स...
1. पिछले कुछ सालों के प्रश्न-पत्रों को जरूर देख लें. इससे एग्जाम के पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने में मदद मिलती है और आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है. जरूरत पड़ने पर अपने सीनियर्स और शिक्षकों की मदद भी अवश्य लेनी चाहिए.
2. आपको अपने सिलेबस से पूरी तरह परिचित होना चाहिए. अब सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही आते हैं, इसलिए किसी भी टॉपिक को छोड़ना नहीं चाहिए.
3. आपको कुछ विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए. यह परीक्षा आपके मास्टर्स के अधिकतर विषयों को कवर करता है इसलिए हर विषय पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए. जनरल अवेयरनेस के टेस्ट पेपरों को जरूर हल करना चाहिए.
4. पर्सनल नोट्स जरूर बनाएं. ये नोट्स 'लास्ट-मिनट स्टडी' के लिए बहुत उपयोगी होते हैं.
5. बड़े नोट-बुक्स या रजिस्टर रखें. साथियों के साथ मिल कर नोट्स बनाएं. नोट बुक को तीन कॉलम में बांट ले. लेफ्ट कॉलम में टॉपिक, टाइटल, सीरियल नम्बर लिखें, बीच के कॉलम में मेन कटेंट और लास्ट कॉलम में कोई अपडेट या रेफरेंस लिखे.
6. आपको अपनी तैयारी सही तरीके से करनी चाहिए. आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा विषय कितना और कितनी देर के लिए पढ़ना है. टाइमटेबल बना कर शुरुआत करना आपको हमेशा फायदे में रखेगा.